#hardoinews #viralvideo #upnews
हरदोई जिले में थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर में घूर गड्ढे की भूमि की पैमाइश का विरोध करते हुए चार युवतियों ने लेखपाल के सामने प्रधान के पुत्र की चप्पलों से पिटाई कर दी। प्रधान पुत्र ने चार युवतियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवतियों ने प्रधान पुत्र को दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी।